All people are advised to consume healthy and nutritious food in sufficient quantity to keep the body healthy. Basically, the purpose behind this is to supply the body with proteins, vitamins and essential minerals. Due to the lack of nutrients in the body, there is a risk of many types of serious diseases, the lack of hemoglobin in the body is also one of them. Hemoglobin is a type of protein found in red blood cells, due to its deficiency, the amount of blood in the body decreases. In this situation there can be a risk of anemia disease, in many situations anemia can also be fatal.
शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए सभी लोगों को पर्याप्त मात्रा में स्वस्थ और पौष्टिक आहार के सेवन की सलाह दी जाती है। असल में इसके पीछे का उद्देश्य शरीर को प्रोटीन, विटामिन और आवश्यक खनिज की पूर्ति करना होता है। शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण कई प्रकार के गंभीर रोगों का खतरा हो जाता है, शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी हो जाना भी उन्हीं में से एक है। हीमोग्लोबिन, लाल रक्त कोशिकाओं में पाया जाने वाला एक प्रकार का प्रोटीन है, जिसके कमी के कारण शरीर में खून की मात्रा घट जाती है। इस स्थिति में एनीमिया रोग होने का खतरा हो सकता है, कई स्थितियों में एनीमिया जानलेवा भी हो सकती है।
#Hemoglobin #Healthvideo #Anemia